Table of Contents
Toggleश्री महाकाली अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती - Ambe Tu Hai Jagdambe Kaali Aarti Lyrics/Songs
अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती Lyrics Mahakali Arti
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पडो माँ करके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को तू ही ललकारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
माँ-बेटे का है इस जग मे बडा ही निर्मल नाता।
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता॥
सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखडे निवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना।
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को सवांरती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली॥
माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
श्री दुर्गा आरती Lyrics
मंगल की सेवा Lyrics
अम्बे तू है जगम्बे काली आरती - अनुराधा पौडवाल (Video Songs)
Om = Sound of Universe.
Aim = Mahasaraswati.
Hrim = MahaLakshmi.
Klim = Maha Kali.
Chamundaye = Chamunda, Killer of Evil & Devil.
Vichhe = Shield.
मंत्र जाप के लाभ
- मन शांत करता है
- नकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है
- आपके दुश्मनों को दोस्त बना देता है
- आनंदपूर्ण स्वभाव
- शैक्षणिक योग्यताओं में सुधार
- औषधीय लाभ
- आत्मविश्वास बढ़ाता है
- बुराई से बचाता है
- आध्यात्मिक परिवर्तन